LPC Online Apply Bihar 2024: Land Possession Certificate Bihar LPC Online

2.3/5 - (3 votes)

LPC Online Apply Bihar 2024: जब देश में सब कुछ ऑनलाइन और डिजिटल हो रहा है तो बिहार इसमें पिछे क्यु रहता। बिहार सरकार ने बिहार राज्य के लोगो के सुविधा के लिए ऑनलाइन भूमि स्वामित्व सर्टिफिकेट (Land Possession Certificate) के आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से राज्य के लोगो को अब परेशान नही होना पडेगा। अब बिहार राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से LPC Online Apply करके बनवा सकता है। अब किसी भी नागरिक को LPC Certificate बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयो के चक्कर नही लगाने पङेंगे।

Bihar LPC Online Apply 2024 | Land Possession Certificate Bihar LPC

आपकी जानकारी के लिए बता दे, बिहार सरकार ने अक्टूबर 2019 में एलपीसी ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था लेकिन वह सफल नही हो पाया और कुछ समस्याओ के वजह से वह बंद हो गया। आप को जानकर खुशी होगी की बिहार सरकार ने उसे फिर से शुरु कर दिया है। अब बिहार का कोई भी नागरिक Land Possession Certificate Bihar(LPC) Online Apply कर सकता है। अगर आप बिहार ने रहने वाले हैं और bihar land lpc online apply करना चाहते हैं तो यह लेख आपके काफी काम का है, इस लेख में हम आपको How to Apply for LPC Certificate in Bihar के बारे में सभी महत्वपुर्ण जानकारी देंगे। तो आप इस लेख को अंत तक देखे और LPC Certificate Online Apply करना सिखे।

Land Possession Certificate (LPC) क्या होता है?

LPC यानि Land Possession Certificate एक ऐसा दस्तावेज है जिसे राजस्व विभाग द्वारा प्रॉपर्टी के मालिक को उस जमीन का मालिकाना होना का सबूत या प्रमाण के रुप में जारी किया जाता है। यह दस्तावेज यह बताता है कि आपके पास कितना जमीन है या फिर आपके जमीन का कितना डाटा सरकार के पास मौजुद है। आपके जमीन के सभी राशिद का खाता, खसरा, रकवा और थाना नंबर आपके Online LPC Certificate पर दर्ज किया जाता है। जिससे राजस्व विभाग और सरकार को आपके सभी प्रॉपर्टी, जमीन और खेत की जानकारी मिल सके।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एलपीसी ही वह दस्तावेज है जिसके द्वारा पता चलता है कि कौन सी प्रॉपर्टी किसकी है| इस दस्तावेज का जरुरत कई जगहो पर होता है, जैसे बैंक से लोन लेने के लिए भी एलपीसी का प्रयोग किया जाता है। बहुत सारे लोग इसका उपयोग किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में भी करते हैं। LPC Online की जरुरत कृषि योजना का लाभ लेने में भी पडता है।

Why LPC Online Certificate Required

वैसे तो Bihar LPC Online Certificate की बहुत सारी जरुरते होती है, इसको कई जगहो पर उपयोग में लिया जाता है। इस दस्तावेज का उपयोग लोग सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में भी करते हैं। कई सारे राज्यो में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सब्सिडी या फिर बैंक से लोन को पास कराने या लेने के लिए LPC (land possession certificate) की जरुरत पड़ती है। तो चलिए इसके कुछ मुख्य उपयोगो के बारे में जाने लेते हैं।

भू नक्शा बिहार देखे

  • कौन सी जमीन किसके नाम पर हैं यह पता लगाने के लिए।
  • बैंक से लोन लेने के लिए।
  • सरकारी योजनाओ में लाभ के लिए।
  • किसान KCC बनवाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • अपने पुश्तैनी जमीन या खेत में हिस्सा लेने के लिए भी इसकी जरुरत होती है। 
  • इसके अलावा भी एलपीसी सर्टिफिकेट के बहुत सारे उपयोग है।

Bihar LPC Highlights

पोर्टल का नामबिहार एलपीसी
in EnglishBihar LPC
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
साल2024
लाभार्थीबिहार राज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in
ऑनलाइन आवेदनLPC Online Apply Bihar
LPC Online Apply Bihar

बिहार एलपीसी ऑनलाइन के उद्देश्य

  • एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने के पिछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके।
  • जब सभी नागरिक आसानी से एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो राजस्व विभाग के पास किसके पास कितनी जमीन है इसका डेटा उपलब्ध हो जायेगा।
  • बिहार के लोगो को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाना।
  • एलपीसी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया आसान बनाना।

बिहार करियर पोर्टल

LPC Online Bihar के लिए पात्रता

  • सबसे पहले तो आवेदन करने वाला बिहार का नागरिक हो
  • एलपीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जमीन आपके नाम पर दाखिल खारिज होनी चाहिए।
  • अगर जमीन आपने नाम पर दाखिल खारीज नही हैं तो आप आवेदन नही कर सकते हैं।
  • आपको अगर Bihar LPC Online के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले जमीन को अपने नाम पर दाखिल खारिज कराना होगा।
  • अगर आपका भू लगान बकाया है तो उसे आपको पहले जमा करवाना हैं तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar LPC Online Apply Required Documents

एलपीसी बिहार ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेजो की लिस्ट निचे दी गयी है।

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • खेत का रशीद
  • घोषणा पत्र
  • हल्का (पंचायत )
  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • थाना नंबर
  • मोबाइल नंबर

बिहार राशन कार्ड लिस्ट

LPC का Full Form क्या होता है

दोस्तो LPC का Full Form Land Possession Certificate होता है, जिसे हिंदी में लोग भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं।

Full Form of LPCLand Possession Certificate
LPC Full Form in hindiभू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र

LPC Online Apply Bihar 2024

दोस्तो बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करना बेहद आसान है, अगर आप भी Bihar Land Possession Certificate Online Apply करना चाहते हैं तो निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। LPC का मतलब ही भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र है। जिस जमीन के लिए आप LPC Apply कर रहे हैं उसके Land Possession Certificate Apply करने से पहले चेक कर ले कि उस जमीन का दाखिल खारिज आपके नाम पर है या नही। LPC Online Apply in Bihar के लिए आपको सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। Bihar LPC Registration की प्रक्रिया निचे दी गई है।

Bihar LPC Registration Online

  • Bihar LPC Registration के लिए सबसे पहले आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
LPC Online Apply Bihar
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा, इस पेज पर आपको एक रजिस्टर का बटन दिखाई देगा। आपको इस रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहा आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता, टाउन/ सिटी/ विलेज, ईमेल आईडी, जिला, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड, स्टेट, पिन कोड और कैप्चा कोड दर्ज करके register now पर क्लिक करें।
LPC Bihar Application Form
  • इतना करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, इसके बाद आप ओटीपी दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह से आप रजिस्टर्ड हो जायेंगे।

Land Possession Certificate Online Apply Bihar

  • LPC Online Apply Bihar के लिए सबसे पहले आपको बिहार राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन के बटन पर क्लिक करे।
  • Login करते ही आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जो आपने अपना रजिस्ट्रेशन करते वक्त दिया था।
  • यहा आपको Online Apply for Mutation का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ आपको अपना जिला और अपना Circle (ब्लॉक) चुनना है। इसके बाद Apply for LPC पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना हल्का का नाम, मौजा नाम और खाता नंबर सेलेक्ट करके जमीन का खाता नंबर डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है।
  • जो खाता नंबर आपने दर्ज किया है उससे जुड़े सभी लोगो का लिस्ट आपके सामने आ जायेगा, इसमें से आपको अपने नाम वाले विकल्प को चुनना है।
  • अपने नाम का चयन करते ही आपके सामने उस खाता नंबर के जमीन का जमाबंदी विवरण दिखाई देने लगेगा, विवरण के निचे ही Apply for LPC के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया फॉर्म खुलकर आयेगा, जिसमें आवेदक के डिटेल मांगे जायेंगे, आपको सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम और पुरा पत्ता और भी सभी जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको नीचे जाकर अपना एफिडेविट डाउनलोड करना है। आप download affidavit format पर क्लिक करें।
  • जो घोषणा पत्र आपने डाउनलोड किया है उसे भरने के बाद choose file में जाकर उसे अपलोड कर दें। इसके बाद कैप्चा भरे और purpose of LPC भरें और सेव पर क्लिक करे।
  • सेव करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा वहाँ पर लिखा होगा “Your Application Submitted Temporally”.
  • फ़ाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन सफलता पुर्वक दर्ज हो जायेगा।

LPC Application Status Check Online

  • एलपीसी ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है
  • यहां आने के बाद आप लोगों को एलपीसी स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला और ब्लॉक का चयन करना है।
  • जिस वर्ष में भी आप लोगों ने आवेदन किया था उस वित्तीय वर्ष को सिलेक्ट करके नीचे दिए गए ऑप्शन के द्वारा फाइंड करें।
  • अब आपको नीचे बहुत सारे आवेदन देखेंगे, उस पर क्लिक करके आप स्टेटस देख सकते हैं।

बिहार भूलेख नक्शा खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन

LPC Bihar Online Apply (New Registration)Register Here
Bihar LPC LoginLogin
LPC Application StatusCheck Status
LPC Forget PasswordClick Here
Affidavit Form Download LinkDownload Now
Official WebsiteVisit

LPC Bihar Online Apply FAQ’s

बिहार एलपीसी बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

LPC Bihar Online Apply के लिए अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है।

LPC का Full Form क्या होता है?

दोस्तो LPC का Full Form Land Possession Certificate होता है, जिसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र के नाम से जानते हैं।

एलपीसी (LPC) ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?

दोस्तो LPC Certificate लगभग 1-2 सप्ताह के भीतर बन जाता है।

ऑनलाइन एलपीसी बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है, LPC बनवाना बिल्कुल मुफ्त है।

एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने का क्या उद्देश्य है?

एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने के पिछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके।