यूपी आय जाति निवास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें: UP Aay Jati Niwas Apply Online 2024

5/5 - (1 vote)

UP Aay Jati Niwas Apply Online 2024: यूपी में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना अब बहुत ही जरुरी हो गया है, अब स्कुल, कालेज से लेकर सरकारी नौकरी या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बेहद जरुरी हो गया है। पहले के समय में इन दस्तावेजो को बनवाने के लिए आपको कचहरी के चक्कर लगाने के साथ ही आपका महिनो का समय बेकार होता था, तब जाकर किसी तरह आपका आय जाति और निवास प्रमाणपत्र बन पाता था। लेकिन अब ऐसा नही है अब हमारे देश की सरकार ने सभी राज्यो में इसे बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब यूपी, बिहार हो या फिर कोई भी राज्य हो सभी जगहो पर अब यह दस्तावेज आसानी से बनवाये जा सकते हैं।

दोस्तो अगर आपको भी अपना आय, जाति निवास बनवाना है लेकिन आपको पता नही है कि आय जाति निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे या फिर घर बैठे आया जाति निवास कैसे बनाये तो घबराने की कोई बात नही है, आप सही जगह पर आये हैं। आज आपको हम बतायेंगे कि Ghar Baithe Aay Jati Niwas Apply Kaise Kare.

UP Aay Jati Niwas Apply Online 2024

यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र आजकल आजकल महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके हैं। जब भी आप किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तब आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। यह ऐसे दस्तावेज हैं। जिनके बिना आपको किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकता है। फिर चाहे बात राशनकार्ड की हो , वृद्धा विकलांग अथवा विधवा पेंशन योजना की हो या फिर बात बच्चों की स्कॉलरशिप की हो। आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड ही जाती है।

UP Bhulekh Khasra, Khatoni | यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल

How to apply for UP income, caste, residence certificate online

यूपी में रहने वाले सभी नागरीक अपना income caste और residence certificate बनवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके आवेदन और बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अप आपको आय जाति और निवास बनवाने के इधर-उधर भटकने की जरुरत नही है। अब आप घर बैठे आसानी से इसे बना सकते हैं।

UP Aay Jati Niwas Online Apply 2024

आर्टिकलयूपी आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
विभागउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग
लाभआरक्षण, छात्रवृति प्राप्त होना
उद्देश्य
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in

आय प्रमाण पत्र क्या है? What is Income Certificate?

आय प्रमाणपत्र यानि Income Certificate एक ऐसा दस्तावेज है जिसके द्वारा आपके और आपके पुरे परिवार के आय के बारे में जानकारी मिलती है। सरकार का इस दस्तावेज को बनवाने का एक ही मक्सद होता है कि वह आपके परिवार के आय की जानकारी ले सके। इसी दस्तावेज के आधार पर आपको कई सरकारी योजनाओ में लाभ भी मिलता है।

आपको बता दे कि आप प्रमाण पत्र ऐसा दस्तावेज है जो आपके परिवार के वार्षिक आय को दर्शाता है, आय प्रमाण पत्र को हर तीन साल पर दुबारा बनवाने की जरुरत होती है। सिर्फ एक बार बनवाकर आप इसे हमेशा के लिए प्रयोग नही कर सकते हैं, इसे हमेशा अपडेट कराने की जरुरत होती है।

Benefits of income certificate । आय प्रमाण पत्र के लाभ

आय प्रमाण पत्र मतलब Income Certificate के तो बहुत सारे फाय्दे है, जैसे कि अगर आपसे अगर छात्र है तो आपको कालेज में एडमिशन के दौरान इसकी जरुरत होती है। दुसरी बात अगर आपका आय प्रमाण पत्र है और आपके परिवार का Income कम है तो आप कालेज द्वारा UP scholarship Form भी भर सकते है और भी बहुत सारे सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं।

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर

जाति प्रमाण पत्र क्या है? What is caste certificate?

जाति प्रमाण पत्र यानि Caste Certificate भी एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, हमारे देश भारत के संविधान के अनुसार हमारे देश में कुछ जातियो को आरक्षण दिया गया है। इन जातियो को सरकार द्वारा विशेष छुट दी जाती है। दोस्तो अगर आप भी भारतीय संविधान में आरक्षित जातियों की श्रेणी में आते हैं और आरक्षण का लाभ उठाना चाहते है तो आपको हर हाल में जाति प्रमाण पत्र यानि Caste Certificate बनवाना ही होगा तभी आप राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओ का लाभ उठा पायेंगे।

Yogi Adityanath Mobile Phone Number, Email ID

निवास प्रमाण पत्र क्या है? What is residence certificate?

निवास प्रमाण पत्र भी एक जरुरी दस्तावेज है, इसका उपयोग कई जगहो पर किया जाता है । यह एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके निवास का प्रुफ होता है। आपसे जहा Address Proof मांगा जाये वहा आप अपना निवास प्रमाण पत्र यानि residence certificate दिखा सकते हैं।

Niwas Praman Patra को आप कई जगहो पर उपयोग में ला सकते हैं। अगर आप गैस, बिजली कनेक्शन कराने जाते है तो वहा आपसे Address Proof documents मांगे जाते हैं, तो आप वहा अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। स्कुल और कालेज में भी इस प्रमाण पत्र का जरुरत लगता है।

उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले हैं तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या हैं।

Documents required for UP Income, caste, residence certificate

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • हाई स्कुल मार्कसीट
  • ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र
  • हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी

यूपी आय जाति निवास के ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? UP Aay Jati Niwas apply online

UP Aay Jati Niwas बनाने के लिए आप भी जानते है कि आपके पास E-district का ID और Password होना चाहिए, लेकिन अगर आपके पास E-District या फिर CSC का ID और Password नही है तो घबराने की बात नही है, आप बिना E-district और CSC के भी आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

अब आप सोच रहे है यह कैसे Possible है कि आप बिना E-district Id Password के भी आय जाति निवास बना पायेंगे । आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ अन्य राज्यो में भी यह सेवा मौजुद है जिसका नाम Citizen Service है। UP Citizen Services Portal या फिर यु कहे कि UP Citizen Services website के मदद से आप अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र आसानी से घर बैठे बना पायेंगे।

UP Aay Jati Niwas apply online 2024

  • दोस्तो सबसे पहले आपको UP Citizen Services Portal यानि E-Sarthi Uttar Pradesh पर जाना होगा या फिर अगर आप अन्य किसी राज्य के है तो उससे सम्बंधित Citizen Portal पर जाना होगा।
  • UP Citizen Services Portal के लिए यहा क्लिक करे।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ गये हैं यहा आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) का विकल्प दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजिकरण का आप्सन दिखाई दे रहा है आपको उस आपसन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक Registration Form दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे सही सही भरना होगा और उसके बाद उसे Save करना होगा।
UP Aay Jati Niwas Apply Online
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे आपको याद रखा होगा।
  • अब आपको इस UP Citizen Services Portal लिंक को क्लिक करना है।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ गये हैं यहा आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) का विकल्प दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • यहा आपसे आपका आईडी और पासवर्ड पुछा जायेगा, यहा आपको अपना आईडी भरना होगा जो आपने उपर Registration Form में भरा था और पासवर्ड की जगह आपको आया हुआ OTP भरना होगा फिर वहा दिये गये Security Code को भरकर Login के बटन को क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका Dashboard open हो गया होगा|
  • आपको आवेदन भरे का आप्सन दिखाई दे रहा होगा अब आपको उसे क्लिक करना होगा।
  • यहा आपको सेवा चुनने का आप्सन दिखाई दे रहा होगा यानि आय इसमें से आय जाति और निवास चुन सकते है।
UP Aay Jati Niwas Apply Online
  • उसके बाद आपके सामने फोर्म खुल जायेगा जिसे आपको सही से भरना होगा, साथ ही आपको संलग्नक संलग्न करें में जाकर अपने सभी दस्तावेजो और स्वप्रमाणित घोषणा पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।
UP Aay Jati Niwas Apply Online
  • फिर आपको save करके ₹10 की फीस पेमेंट करना होगा।

How to check UP income, caste, residence certificate status

आप अपने आय जाति और निवास का Status Online देख सकते है । इसके लिए आपको इस प्रोसेस को फालो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको Official website पर जाना होगा ।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ गए है। आपको पेज को थोडा निचे स्क्रोल करना है।
  • अब आपको यहा आवेदन का स्थिती का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • आपको फ़ॉर्म भरते समय जो आवेदन संख्या मिला था उसे यहा भरना होगा ।
  • अब आपको सर्च वाले बटन को क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने आपके आय जाति या फिर निवास का Status दिखाई दे रहा होगा ।

How to Download & Print Aay Jati Niwas Praman Patra Online

भाईयो अगर आपके द्वारा अप्लाई किये गये आय जाति और निवास का समय 7 दिन से अधिक हो गया है तो वह बन गया होगा आप उसे अब Download & Print कर सकते हैं ।

  • इसके लिए आपको निस्तारित आवेदन पर क्लिक कर अपना आवेदन संख्या कापी करना होगा ।
  • उसके बाद आपको आवेदन प्रिंट करे आप्सन पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन सख्या लिखना होगा ।
  • अब आपको आवेदन प्रिंट करे आप्सन पर क्लिक कर आप अपना आय जाति या निवास प्रिंट कर सकते हैं ।

UP Corona (Covid 19) Lab Test Report Online Check, Download

UP Citizen Services Portal या Uttar Pradesh E-Sarthi Portal Services

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • दैनिक राजस्व वाद तालिका
  • राजस्व वाद न्यायालय आदेश देखें
  • राजस्व विवरण
  • कुटुंब रजिस्टर की नकल
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन
  • असहाय व्यक्ति के इलाज और पुत्रियो के शादी के लिए अनुदान का आवेदन
  • चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड

How to Apply Aay Jati Niwas Offline

अगर आपके पास Aay Jati और Niwas नही है और आप इसे Offline Apply कर बनवाना चाहते हैं तो आप इसे भी बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं । इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center या फिर Sahaj Jan Seva Kendra पर जाना होगा और आय, जाति और निवास एप्लिकेशन फार्म भर कर जमा करना होगा ।

E- District क्या है?

दोस्तो E-District एक तरह का सरकारी पोर्टल है, जिसके माध्यम से सहज जन सेवा केंद्र वाले आपका आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करते हैं। अगर आप E District Portal पर विजिट करना चाहते हैं तो आप edistrict.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

EDISTRICT.UP.NIC.IN

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किया गया एक पोर्टल है, जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रतेक जिले में जरुरी दस्तावेजो का ऑनलाइन आवेदन सहज जन सेवा केंद्र द्वारा किया जाता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च की गई इस वेबसाइट edistrict up gov in पर पेन्शन, विनमय, खतौनी, प्रमाण पत्र, शिकायत , जन वितरण प्रणाली, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को शामिल किया गया है।

UP Aay Jati Niwas Apply Online FAQ’s

उत्तर प्रदेश में अपना आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

हमने UP Aay Jati Niwas Online Apply करने की पुरी प्रक्रिया इस लेख में बताया है, इसके अलावा अगर आप आय जाति निवास बनवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदिकी सहज जन सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

यूपी में आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनने में कितने दिनों का वक़्त लगता है?

वैसे तो आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र 5 से 6 दिनों में बन जाता है, लेकिन विषम परिस्थितियों में दस दिन से भी ज्यादा समय लग सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र बनाने के क्या लाभ है ?

कम वर्ग के उम्मीदवारों को नौकरी में छूट, आरक्षण, छात्रवृति, सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है।

यूपी जाति प्रमाण पत्र के उद्देश्य क्या है ?

यूपी जाति प्रमाण पत्र का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के लोगो को आगे लाना है जिससे की समाज में उनके बारे सोच बदले।

क्या हम घर बैठे आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं?

जी, आप अगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप घर बैठे ही आय जाति निवास ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

घर बैठे आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने की वेबसाइट क्या है?

http://164.100.181.16/citizenservices/