UP Ration Card List 2024: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक व डाउनलोड @ fcs.up.gov.in

3/5 - (3 votes)

UP Ration Card List 2024: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अगर आप यूपी राशन कार्ड लिस्ट (UP Ration Card List 2024) में अपना या अपने परिवार का नाम खोजना चाहते हैं या फिर आप UP Ration Card Correction सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिक्ल में हम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड (Uttar Pradesh Ration Card List) से सम्बंधित सभी महत्वपुर्ण जानकारी आपको बतायेंगे। FCS UP Ration Card से सम्बंधित पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पढे।

जैसा कि हम सभी जानते हैं राशन कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है। प्रतेक राज्य में राशन कार्ड राज्य सरकार (State Government) द्वारा जारी किया जाता है। हर परिवार के पास राशन कार्ड का होना बेहद जरुरी है, क्युकि अगर आपके पास राशन कार्ड मौजुद रहेगा तभी आप सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओ का लाभ प्राप्त कर पायेंगे। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची (UP Ration Card List APL/BPL/AAY 2024) में आप अपना और अपने परिवार का नाम ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इस लेख में हमने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से प्रदान किया है, इस लिए आपसे आग्रह है कि आप इस लेख को अंत तक पढे।

UP Ration Card List 2024 | उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनाने और उसे जारी करने की जिम्मेदारी खाद्य और आपूर्ति विभाग की होती है । प्रतेक साल Uttar Pradesh Ration Card List अपडेट की जाती है, अगर आपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया है या फिर अपने पुराने APL, BPL या पात्र गृहणी राशन कार्ड मे परिवार के नए लोगों का नाम जुड़वाने के लिए दिया है तो अब आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची (लिस्ट) में अपना नाम देखे सकते हैं ।

वह सभी लोग जिनका नाम यूपी राशन कार्ड सूची में होगा उन्हें ही प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहूं, चावल, चीनी आदि चीजें सस्ते दरों पर मिल सकेंगे ।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें? तो चलिए आज हम आपको बिल्कुल आसान तरिके से बतायेंगे कि आप अपना नाम कैसे देखेंगे या फिर राशन कार्ड सूची कैसे डाउनलोड करेंगे ।

UP Ration Card List Check Online @ fcs.up.gov.in

गरीबों के लिए राशन कार्ड बहुत ही जरुरी है, अगर आप भारत के किसी भी राज्य या शहर में रहतें हैं तो आपके लिए राशन कार्ड जरुरी है । राशन कार्ड के माध्यम से हम सरकार द्वारा मिलने वाले बहुत सारे योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं । उत्तर प्रदेश में जिन गरीब परिवार के लोगों ने अभी तक राशन कार्ड फॉर्म नहीं भरा है या फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं का लाभ उठाये ।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

वैसे तो राशन कार्ड बनवाने के बहुत सारे फाय्दे हैं लेकिन हम आपको कुछ मुख्य फाय्दो के बारे में बता देते हैं । UP Ration Card New List में अपना नाम है तो आप बहुत सारे सरकारी योजनाओ का भी लाभ उठा सकते हैं ।

  • अगर आपसे कोई आपके निवास का प्रूफ मांगे तो आप राशन कार्ड दिखा सकतें हैं ।
  • राशन कार्ड से आप राज्य सरकार से मिलने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल और चीनी बहुत ही कम दामों पर प्राप्त कर सकते हैं ।
  • राशन कार्ड के ज़रिये आप पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है ।
  • UP Ration Card List से आप घर बैठे राशन कार्ड में अपना नाम खोज सकते हैं ।
  • यूपी राशन कार्ड से आपको बिजली और गैस कनेक्शन लेने में भी मदद मिलती है ।

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर

UP Ration Card Scheme Details

Article TypeUP Ration Card List
ByUttar Pradesh Food and Civil Supplies Department, Lucknow
Official Websitefcs.up.gov.in, fcs.up.nic.in
Name of StateUttar Pradesh
Required EligibilityCitizen of UP
Scheme ProviderUnder NSA
Complaint & Helpline Number1800 1800 150
Year2024

UP Ration Card List 2024 | Check Name Online @ fcs.up.gov.in

दोस्तों अब उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी । अगर आपको राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना है तो अब आप खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं । पहले राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए बहुत सारी समस्याएँ होती थीं लेकिन अब कोई भी आनलाइन इसे देख सकता है ।

घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए

UP Ration Card List कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश में रहने वाले जो लोग अपना नाम APL या BPL सूचि में खोजना चाहते हैं वो निचे दिए स्टेप्स को फालो कर अपना नाम खोज सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग के Official Website fcs.up.gov.in पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको पेज पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची का बिकल्प दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है ।
UP Ration Card List
  • इसके बाद आपको प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी ,आपको उस लिस्ट में से अपना जिला चुनकर उस पर क्लिक करे ।
Uttar Pradesh Ration Card
  • अब आपको अपने टाउन या ब्लाक को चुनना होगा ।
Uttar Pradesh Ration Card List
  • टाउन या ब्लाक चुनने के बाद आपको एक और सुची दिखाई देगी जिसमें आपको अपना गांव या फिर वार्ड नम्बर चुनना होगा ।
UP Ration Card New List
  • इसके बाद आपको राशन के दुकानदारो की लिस्ट दिखाई देगी, उनमें से जो राशन दुकानदार आपके एरिया के हैं उसके अनुसार आपको अपना राशन कार्ड के टाइप पर क्लिक करना होगा ।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम खोजना होगा, नाम मिलने के बाद आप पुरे परिवार का लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप नाम के आगे लिखे राशन कार्ड नम्बर पर क्लिक कर पुरे परिवार का लिस्ट देख सकते हैं ।

UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें?

अगर आप अपना नाम राशान कार्ड की पत्रता सूची में खोजना चाहतें हैं तो आप इसे भी बहुत आसानी से खोज सकते हैं ?

  • सबसे पहले आपको आपको खाद्य एवं रसद विभाग के Official Website पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें का बिकल्प दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
  • अब आपको यहा दो विकल्प दिखाई देखा पहला राशन कार्ड संख्या से और दुसरा राशन कार्ड अन्य विवरण से, इसमेंं से आप अपने अनुसार विकल्प चुन ले ।
  • आपको इस फॉर्म में राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अगर आप राशन कार्ड अन्य विवरण से करना चाहते है तो उस पर क्लिक करे और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म में आपको जिला ,क्षेत्र , विकास खंड , कार्ड का प्रकार मुखिया का नाम आदि भरना होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप अपना राशन कार्ड देख सकते हैं ।

District Wise UP Ration Card List 2024 (यूपी राशन कार्ड जिलेवार सूची)

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)
UP Ration Card List

प्रदेश के सभी जिलों के लोग राशन कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे अपना और अपने परिवार का नाम्।

ऑनलाइन चालान कैसे भरे

Types of Ration Card (Ration Card Types) Issued by UP Govt.

APL Ration Card

जिन लोगो का परिवार गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करता है उन्हे APL राशन कार्ड दिया जाता है ।

APL Full Form : Above Poverty Line

BPL Ration Card

जो लोग गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते हैं उनके लिए सरकार ने BPL राशन कार्ड का प्रावधान रखा है । बीपीएल राशन कार्ड उन्ही परिवारों को मिलता है जिनका आय दस हजार से कम का होता है ।

BPL Full Form : Below Poverty Line

AAY Ration Card

इस राशन कार्ड का प्रावधान उन लोगों के लिए जो बेहद गरीब है यानि उनके पास आय का कोई भी श्रोत नहीं है ।

AAY Full Form : Antyodaya Anna Yojana

यूपी राशन कार्ड के लाभ

वैसे तो उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची (UP Ration Card List) के बहुत सारे लाभ हैं, लेकिन चलिए उन लाभो में से हम कुछ प्रमुख लाभो को जान लेते हैं।

  • आप राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी कर सकते है
  • UP राशन कार्ड लिस्ट ज़रिये प्रदेश के गरीब लोग सरकार  द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी आदि रियायती दामो पर प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के लोग राशन कार्ड के ज़रिये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • UP Ration Card का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी कर सकते है।
  • राशन कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति और आय के हिसाब से बनाये जाते हैं।
  • BPL कार्ड धारको को सरकारी नौकरीयों में छूट दी जाती है और परिवार के बच्चों को स्कूलों में भी छात्रवृत्ति मिलती है।

यूपी राशन कार्ड स्टैटिसटिक्स

कुल राशन कार्ड3.59 crore
लाभार्थी आधार सीडिंग (वैलिडेशन)14.26 crore
धान खरीद सत्र में पंजीकृत किसान989820
धान क्रय-किसानों की संख्या/मात्रा374117/21.04 lakh metric tonnes
उचित दर विक्रेता79896
लाभार्थी14.73 crore
धान क्रय केंद्रों की संख्या4294
राज्य गोदामों की संख्या973
UP Ration Card

Ration Price in UP Under NFSA

NFSA के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों को बहुत ही न्यूनतम या कम कीमत पर अनाज सरकार द्वारा दिया जाता है ।

  • गेहुँ – Rs.2 किलो
  • चावल – Rs.3 किलो
  • चीनी – Rs.13.50 किलो

यूपी राशन कार्ड आवेदन के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पुराना राशन कार्ड (अगर मौजुद हो)
  • बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन

UP Ration Card Online Application Form

जैसा की आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, अगर आपका भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है तो आप भी देर ना करे जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन करें ।

राशन कार्ड हर परिवार के लिए बेहद जरुरी होता है, एक गरीब परिवार के लिए कई मायनों में लाभ देता है । आप गरीब है या पैसे वाले हो लेकिन राशन कार्ड सबके लिए जरुरी है, भले ही आप राशन कार्ड से राशन लेते या नहीं फिर भी कई जगहों पर इसकी जरुरत होती है । कई सरकारी कार्यो में या फिर इसे प्रूफ के तौर भी उपयोग में लाया जाता है, अगर आप गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन या फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने जायेंगे तो वहा आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है, इसके साथ ही कई जगहों पर इसकी उपयोगिता होती है ।

मानव सम्पदा पोर्टल

Required documents to apply for new UP ration card?

Aadhar Card
PAN Card Copy
Bank Passbook
Caste Certificate
Income Certificate
Three Months Electricity Bill Copy
Gas Connection Passbook
Passport Size Photograph

NFSA क्या है ?

NFSA को हिंदी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कहते है और NFSA का Full Form National Food Security Act है ।

राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत कहा करे?

अगर आपको राशन कार्ड सम्बंधित किसी भी तरह की शिकायत करनी है तो आप 1800 1800 150 या फिर 1800 1800 1967 Toll Free Number पर समपर्क कर सकते हैं ।

UP Ration Card List kaise dekhe?

UP Ration Card List देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग के Official Website fcs.up.gov.in पर जाना होगा ।

यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए आप अपने निकट CSC या Sahaj Jan Seva Kendra से सम्पर्क कर सकते है ।

राशन कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?

राशन कार्ड बनवाने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उत्तर प्रदेश के खाद्य और रशायन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपना राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Ration Card Apply OnlineClick Here
Find UP Ration Card ListClick Here
UP Ration Card List 2024Click Here

Yogi Adityanath Mobile Phone Number, Email ID,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *