ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे: How to Pay Traffic Challan Online 2024

5/5 - (1 vote)

How to Pay Traffic Challan Online: दोस्तो 1 सितंबर 2019 से हमारे देश की सरकार ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस एक्ट के लागू होने के बाद अब नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने अब सड़कों पर भी कैमरा लगवा दिया है, अब जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को अंदेखा करने या उसे तोड़ने की कोशिस करेगा तो वहा लगे हुए कैमरे उस व्यक्ति और उसके वाहन को कैमरे में कैप्चर कर लेंगे और तत्काल एक आटोमेटेड e-challan जनरेट हो जायेगा और मैसेज के द्वारा इसके मोबाइल फोन पर भेज दिया जायेगा।

दोस्तो अगर किसी कारण बस आपका भी Traffic Challan कट गया है और आपको How to Pay Traffic Challan Online के बारे में जानकारी नही है तो घबराने की जरुरत नही है। हमने यह आर्टिकल इसलिए लिखा है कि आपको Traffic Challan को जमा करने में कोई समस्या ना हो। अगर आप भी अपना ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में नही जानते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा। इस लेख में आपको Traffic Challan Online Payment से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगा।

Pay Traffic Challan Online 2024

बहुत सारे लोग चालान कटने के बाद इस बात से परेशान रहते है कि ऑनलाइन चालान कैसे भरे, लेकिन इस पोस्ट को देखने के बाद traffic e challan से सम्बंधित आपके सभी सवालो के जबाब आपको मिल जायेंगे। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ई-चालान कैसे जमा करे इसके लिए भी हमने पूरा प्रोसेस बता दिया है। अगर आपका का भी हाल ही चालान कट गया है, लेकिन आपको बाइक चालान कैसे भरे या फिर कार चालान कैसे भरे के बारे में जानकारी नही है तो आपको बिल्कुल भी परेशान नही होना चाहिए। आपको बस इस लेख को अंत तक पढना है और आप घर बैठे ही अपना चालान आसानी से भर लेंगे।

ऑनलाइन चालान जमा करना बहुत ही आसान है बस आपके पास आपके गाडी का नम्बर और एक मोबाइल फोन होना चाहिए ताकि आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन चालान जमा कर सके। तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन चालान कैसे जमा किया जाता है। लेकिन इसके पहले जान लेते हैं कि Traffic E Challan क्या है।

Traffic E Challan क्या है?

Traffic Rules को तोड़ने पर Traffic Police के द्वारा पहले के समय में एक Physical Challan का Receipt दिया जाता था, जिसे ऑफलाइन चालान कहा जाता था और उसका भुगतान (Payment) ऑफलाइन किया जाता था। लेकिन अब नियम बदल गये हैं, अब Traffic Police मोबाइल द्वारा ऑनलाइन चालान कर रही है, जिसे E-Challan नामक Android based Application से किया जाता है।

पहले के समय में चालान को लेकर बहुत सारी शिकायते रहती थी, लेकिन अब E Challan आने के वजह सब कुछ Transparent हो गया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया है, आपको ट्रैफिक चालान भुगतान के लिए कही जाने की जरुरत नही है अब आप घर बैठे echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर पर क्लिक करके ई-चालान पेमेंट कर सकते हैं।

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे?

घर बैठे ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, अगर आपका भी ई-चालान कट गया है और आपको ई चालान ऑनलाइन कैसे जमा कैसे करे का प्रोसेस पता नहीं है तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फालो कर सकते हैं। How to make e-challan payment online

Pay Traffic E-challan Online in Hindi

  • दोस्तो सबसे पहले आपको E-Challan भरने के लिए Digital Traffic/Transport की Official website https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Pay Traffic E Challan
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा।
  • इस पेज में आपसे कुछ जानकारी पुछी जायेगी जिसे आपको सही-सही भरना होगा । पुछे गये जानकारी में आपसे लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर पुछा जायेगा।
E-challan Payment Online
  • इसके बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा, जिसे देखकर आपको सही-सही लिखना होगा।
  • इन सब जानकारी को भरने के बाद आपके सामने आपको आपके वाहन का चालाना डिटेल्स ऑनलाइन दिखने लगेगा।
  • चालान डिटेल्स के निचे आपको एक Pay Now को बटन दिखाई दे रहा होगा आपलको उसे क्लिक करना है।
  • Pay Now बटन को क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नम्बर पुछा जायेगा आपको यहा अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आयेगा, अब आपको आये हुए OTP को वेबसाइट पर भरना होगा उसके बाद, pay बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पेमेंट होने पर आपको पेमेंट कंफर्मेशन का मैसेज दिखाई देगा। यहा आप नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड पेमेंट और दूसरे पेमेंट के उपलब्ध माध्यमो से भी पेमेंट कर सकते हैं।

How to Check traffic Challan Status Online

दोस्तो अगर आप अपने कटे हुए Traffic Challan का Status Online देखना चाहते हैं और आपको How to Check Traffic Challan Status Online के बारे में जानकारी नही है तो कोई बात नही, हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बतायेंगे कि कैसे आप ट्रैफिक चालान का स्टेट्स देख पायेंगे।

Traffic Challan Status Check Online in Hindi

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट  https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Check Challan Status का option दिखाई दे रहा होगा।
  • आपको Check challan status online पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लाइसेंस नंबर, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर का आप्सन दिखाई दे रहा होगा, उसमें से आपको व्हीक्ल नंबर वाले आप्सन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पुछी जायेगी सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा।
  • सब कुछ भरने के बाद आपको एक Captcha Code दिखाई दे रहा होगा आपको उसे देखकर सही से भरना है।
  • भरने के बाद आपको check status को एक बटन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे क्लिक करना होगा।
  • अब आपका Traffic Challan Status आपके सामने होगा।

तो अब आप जान ही गये होंगे की Traffic Challan status online कैसे देखते हैं।

पीएम मोदी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता

Know Your Pending Traffic Challan

दोस्तो अगर आप का Traffic Challan कट गया है, और आप अपने Pending Traffic Challan के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन आपको पता नही है कि How to know pending traffic challan online तो कोई बात नही आप बहुत आसानी से इसे अब जान जायेंगे।

सबसे पहले तो आप जान ले कि Traffic Challan Status और Pending Traffic Challan दोनो लगभग एक ही है। फिर भी जान लिजिए की पेंडिंग ट्रैफिक चालान कैसे देखते हैं।

  • इसके लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा फिर Get Challan Details वाले आप्सन को क्लिक करना है।
  • आपको अगर अपने Pending E-challan के बारे में जानना है तो अब आपको अपने Vehicle Details को भरना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड भरना होगा फिर चेक वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आपके Pending Traffic Challan के Details दिख रहे होंगे।

Driving License Online Kaise Download Kare

How to Pay Traffic E-Challan Offline

दोस्तो अगर आप pay traffic challan online नही कर पा रहे है या फिर आपको traffic challan online pay करने का प्रोसेस नही समझ आ रहा है तो कोई बात नही आप Traffic E-challan Offline भी pay कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने नजदिकी CSC Center या फिर Sahaj Jan Seva Kendra से सम्पर्क कर सकते हैं। आपको बता दे कि जब आप CSC पर जाये तो अपने साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल और वाहन की आरसी जरुर लेकर जाये तभी आप अपना चालान भरवा सकेंगे।

Pay your traffic challan online by Paytm

क्या आप जानते है How to Pay Traffic challan using Paytm अगर नही तो कोई बात नही। हम आपको बता दे कि PayTM App की मदद से भी आप Traffic Challan को Online Pay कर सकते हैं, इसके लिए बहुत आसान सा प्रोसेस होता है। तो चलिए जान लेते है कि Paytm से चालान कैसे जमा करते हैं।

Traffic Challan Payment Using Paytm

  • Paytm से पेमेंट करने के लिए आपको अपना Paytm App Open करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Payment के कुछ आप्सन दिखाई दे रहे होंगे, यहा आपको More Option पर क्लिक करे।
  • अब आपको सिटी सर्विस सेलेक्ट कर चालान पर क्लिक करे।
  • इसके बाद गाड़ी नंबर टाइप करें और पेमेंट विकल्प का चुनाव करें।
  • अब आप अपने चालान का भुगतान कर पायेंगे।

E-challan App से Traffic Challan कैसे भरे ।

आपको बता दे कि आप अपने Traffic Challan को pay करने के लिए E-challan App का भी प्रयोग कर सकते है, अगर आपके पास E-challan App नही है तो आप E-Challan APK Download कर सकते है।

E-challan App से आप अपना चालान आसानी से जमा कर सकते हैं।

Features of E-challan App

  • Police Memo
  • Pay Property Tax
  • Income Tax Pay
  • Gov JOB
  • Torrent Power
  • Octroi Payment
  • Water Bill
  • Excise Payment
  • Gas Payment

How to make e-challan payment online using Parivahan Website

E-Traffic challan भरने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा, इसी वेबसाइट पर जाकर आप अपना ट्रैफिक चालान भर सकते हैं।

New Traffic Challan Fine Rate List in Hindi

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना
Traffic Challan Fine Rate List

State wise E-challan Payment

S.NoName
1Andhra Pradesh (AP) E-Challan Payment
2Arunachal Pradesh E-Challan Payment
3Assam E-Challan Payment
4Bihar E-Challan Payment
5Chhattisgarh E-Challan Payment
6Goa E-Challan Payment
7Gujarat E-Challan Payment
8Haryana E-Challan Payment
9Himachal Pradesh (HP) E-Challan Payment
10Jharkhand E-Challan Payment
11Karnataka E-Challan Payment
12Kerala E-Challan Payment
13Madhya Pradesh (MP) E-Challan Payment
14Maharashtra E-Challan Payment
15Manipur E-Challan Payment
16Meghalaya E-Challan Payment
17Mizoram E-Challan Payment
18Nagaland E-Challan Payment
19Odisha E-Challan Payment
20Punjab E-Challan Payment
21Rajasthan E-Challan Payment
22Sikkim E-Challan Payment
23Tamil Nadu E-Challan Payment
24Telangana E-Challan Payment
25Tripura E-Challan Payment
26Uttar Pradesh (UP) E-Challan Payment
27Uttarakhand E-Challan Payment
28West Bengal (WB) E-Challan Payment
29Andaman and Nicobar E-Challan Payment
30Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu E-Challan Payment
31Delhi E-Challan Payment
32Jammu and Kashmir E-Challan Payment
33Lakshadweep E-Challan Payment
34Puducherry E-Challan Payment
35Puducherry E-Challan Payment
E-Challan Payment

Pay Traffic Challan Online FAQs

How to make e-challan payment online?

E-challan Online Payment के लिए सबसे पहले आपको E-Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement solution website at https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा और पुछे गये सभी विवरण को भर कर चालान जमा करना होगा।

ऑनलाइन चालान कैसे भरे?

ऑनलाइन चालान भरना या जमा करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप Paytm के माध्यम से भी ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं।

ट्रैफिक चालान जमा करने की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकार आप ई ट्रैफिक चालान जमा कर सकते हैं।

क्या हम ऑफलाइन चालान जमा कर सकते हैं।

जी हा, आप ऑफलाइन माध्यम से भी ट्रैफिक चालान जमा कर सकते हैं।