Rajasthan Apna Khata 2024: दोस्तो आपको बता दे कि हमारे देश के सभी राज्य सरकारो द्वारा खेत या फिर जमीन से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेजो की जानकारी को आनलाइन कर दिया गया है, सभी राज्य सरकारो द्वारा Apna Khata या फिर bhulekh Portal को शुरु किया गया है । आपको यह जानकर खुशी होगी की राजस्थान में भी Rajasthan Apna Khata पोर्ट्ल शुरु कर दिया गया है । अपना खाता (Apna Khata 2024) पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों को घर पर बैठे – बैठे ही अपनी भूमि या खाता (Land Record) के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त करने की सुविधा मिल गयी है ।
आज हम आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से राजस्थान अपना खाता पोर्टल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जैसे कि राजस्थान अपना खाता पोर्टल क्या है?, इसके लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, जमाबंदी देखने की प्रक्रिया, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया इत्यादि । अगर आप को इन सबकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिक्ल को अंत तक देखे। इस पोर्ट्ल के शुरु होने से राजस्थान के लोगो को आसानी से उनके खेत और जमीन की जानकारी आसानी से मिल जायेगी। राजस्थान में सभी नागरिक जमाबंदी (Jamabandi Rajasthan), भूलेख, खाता खतौनी खसरा जैसे जानकारी को आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
Rajasthan Apna Khata 2024 | राजस्थान अपना खाता भूलेख (Land Records)
राजस्थान अपना खाता वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों की परेशानी कम हो गयी है, पहले लोगो को खेत या जमीन की जानकारी के लिए तहसीलो के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन Rajasthan Apna Khata के आने के बाद अब जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे आनलाइन मिल जायेगी ।
Rajasthan Apna Khata Portal पर राजस्थान की भूमि से संबंधित सभी जानकारी लिखित रूप में अब आसानी से मिल सकती है। भूलेख दो शब्दों को मिलाकर बना है भू + लेख यानि जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी, भूलेख को अलग-अलग जगहो पर अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे कि जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का ब्यौरा, खेत के कागजात, खाता, खसरा और खतौनी इत्यादि ।
राजस्थान एसएसओ आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान राज्य के रहने वाले सभी लोग जो अपने भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे राजस्थान अपना खाता की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जरुरत के हिसाब से विकल्प चुन कर आनलाइन जानकारी ले सकते हैं । अपना खाता पोर्ट्ल पर आप भू-नक्सा भी आसानी से देख सकते हैं ।
Apna Khata Rajasthan | राजस्थान अपना खाता
अगर आप राजस्थान में कही भी जमीन खरीदना चाहते हैं और आपको यह जानकारी चाहिए की उस जमीन या खेत पर पहले से लोन तो नही है तो अपना खाता राजस्थान वेबसाइट आपको इसकी जानकारी बहुत ही आसानी से दे देगा। आप राजस्थान की वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ से पता लगा सकते है कि जमींन पर लोन हैं या नहीं।
अगर आप अपने खेत या भूमि पर लोन लेने की सोच रहे है तो राजस्थान अपना खाता वेबसाइट आपके बहुत ही काम की है इससे डाउनलोड किए हुए दस्तावेजों को आप लोन लेने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan Apna Khata Portal को इ भूमि पोर्टल (e-bhumi portal) के नाम से भी जाना जाता है |
अब राजस्थान के किसान जरूरी जानकारी जैसे की खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और भू-नक्सा रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं। अपना खाता के द्वारा डाउनलोड किये गये डाक्युमेंट्स को आप बैंक में लोन लेने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं । राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन होने से लोग डिजिटल बनेंगे साथ ही राजस्थान भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी (bhulekh rajasthan) ऑनलाइन होने से कालाबाजारी में भी बहुत ही ज्यादा कमी आएगी।
Rajasthan Apna Khata (Land Records) in Shorts
आर्टिकल का नाम | राजस्थान अपना खाता |
In English | Rajasthan Apna Khata |
विभाग | राजस्थान राजस्व विभाग |
उद्देश्य | राजस्थान के लोगो को ऑनलाइन भूमि की जानकारी देना |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी नागरिक |
नवीनतम वर्ष | 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://apnakhata.raj.nic.in/ |
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य
राजस्थान अपना खाता का उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लोगो को उनकी ज़मीन से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से घर बैठे ही प्राप्त हो सके, जिससे उन्हें परवारखाने के चक्कर न लगाने पड़े और किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। राजस्थान राज्य सरकार की इस नयी पहल से राज्य के सभी लोगो को काफी फायदा हो रहा है। अब लोग कही से भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी ज़मीन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ
वैसे तो राजस्थान अपना खाता पोर्टल के बहुत सारे लाभ यानि फाय्दे हैं लेकिन उनमें से हम आपको कुछ बडे फाय्दो के बारे में बतायेंगे ।
- अब राजस्थान के लोग राजस्व विभाग पोर्टल के द्वारा भूमि से जुडी सभी जानकारी को घर पर बैठ कर ही ऑनलाइन देख सकते हैं ।
- साथ ही लोग अपना खाता, जमाबंदी नकल, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट भी आसानी से ले सकते हैं ।
- वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन (Land Records Online) देख सकते हैं।
- इसके शुरु होने से लोगो को आसानी से भूमि की जानकारी मिल जायेगी ।
- कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी ।
- राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा देख सकते है ।
- लोगो को बार-बार तहसील के चक्कर नही काटने होंगे,जिससे उनके समय की बचत होगी ।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते हैं ।
Rajasthan Apna Khata District Wise List
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) |
अलवर (Alwar) | झालावाड़ (Jhalawar) |
बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur) |
बाड़मेर (Barmer) | करौली (Karauli) |
भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) |
बीकानेर (Bikaner) | पाली (Pali) |
बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) |
चुरु (Churu) | सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) |
दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) |
डूंगरपुर (Dungarpur) | श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) |
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) |
जैसलमेर (Jaisalmer) | – |
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?
Rajasthan Apna Khata पोर्टल द्वारा जमाबंदी की नकल खसरा और भूलेख देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले निचे दिये गए स्टेप्स को फालो करना होगा ।
Rajasthan Apna Khata Bhulekh Khasra Khatauni Jamabandi Nakal Online @ apnakhata.raj.nic.in
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in पर विजिट करना है ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप राजस्थान E-Dharti पोर्ट्ल अपना खाता राजस्थान के होम पेज पर पहुच जायेंगे ।
- होम पेज पर आपको जमाबंदी नकल (Jamabandi Nakal) देखने के लिए अपना जिला चुनने के लिए आपको विकल्प दिखाई देगा, यहा आपको अपना जिल चुनना है ।
- जिला चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको आपका तहसील (Tehsil) चुनना होगा ।
- तहसील (Tehsil) चुनने के बाद आपके सामने उस तहसील के सभी गावो के लिस्ट खुल जायेंगे वहा से अपको अपना गाव चुनना है ।
- अगर लिस्ट में आपके गांव का नाम नही है तो आप “गांव के नाम के पहले अक्षर” पर क्लिक करें और सूची में अपने गांव का नाम चुन सकते हैं ।
- गांव का नाम मिलने पर आपको उस पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, यहा आपको पांच विकल्प दिखाई देंगे जैसे खाता से, खसरा से, नाम से, USN से और GRN से ।
- पांचो विकल्प में से आपको कोई भी एक जानकारी भरनी होगी और उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा ।
- यहा आपको वेबसाइट की स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगी। यहां आप अपनी जमीन के खसरे का विवरण आसानी से देख सकते है और डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं ।
दोस्तो आप जमाबंदी नकल को देखने के बाद डाउनलोड और सेव कर ले क्युकि इसकी जरुरत बहुत जगह होती है । अब तो आप समझ ही गये होंगे की जमाबंदी नकल Rajasathan Apna Khata पर कैसे देखते हैं ।
राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे
Rajasthan Bhu Naksha (राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप) देखने के लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जैसे District, Tehsil, RI, Halkas, Village and Sheets दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना है जो मैप में दिखाया गया है। इसके बाद आपको अपने भूमि या जमीन से सम्बंधित नक्शा दिख जायेगा।
- अब आप चाहे तो इस नक्शा को Save as PDF करके रख सकते हैं या Map Report Download कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप Rajasthan Bhu Naksha Download भी कर सकते हैं।
E Dharti Portal Rajasthan
क्र. म. | अभिलेख का नाम | परिमाण | शुल्क |
---|---|---|---|
1 | जमाबंदी प्रतिलिपि | 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए | ₹10 ₹5 |
2 | नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए | ₹20 |
3 | नामांतरण पी21 | प्रत्येक नामांतरण के लिए | ₹20 |
राजस्थान ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट
अगर आप राजस्थान गिरदावरी ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान प्रक्रिया है । अगर आपको गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान नकल (Copy of Girdawari) निकालना या फिर देखना है तो हम आपको बतायेंगे इसकी पुरी प्रक्रिया । यदि आप Girdawari Report Rajasthan ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे दिये गये प्रक्रिया को फालो कर सकते हैं।
Rajasthan Online Girdavari Report 2024
- गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- जैसे ही आप उपर दिये लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिला चुनना होगा ।
- जिला चुनने के बाद आपको तहसील चुनना होगा ।
- तहसील चुनने के बाद आपको अपना गांव चुनना है ।
- गांव के बाद फसल और सम्वत चुनना होगा ।
- उसके बाद आपको खाता चुनना होगा ।
- खाता चुनने के बाद आगे वाले बटन पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने Online Girdavari Report खुल जायेगा, आप इसे देखकर डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव आदि जानकारी सही से भरनी होगी।
- इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
अपना खाता नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको नामांतरण की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी।
- आपको इस सूची में अपने जिले को खोजना होगा।
- नामांतरण की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
राजस्व अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया अपना खाता राजस्थान
- आपको अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर आपको राजस्व अधिकारी लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
Rajasthan Apna Khata App Download
दोस्तो अगर आप Rajasthan Apna Khata App Download करना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store खोलना है।
- अब आपको सर्च बॉक्स में अपना खाता राजस्थान दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप सर्च के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी, जिसमें कई सारे एप्स आपको दिखाई दे रहे होंगे।
- आपको इस लिस्ट में सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
Apna Khata Rajasthan Jamabandi Nakal Helpline Number
दोस्तों यदि आप राजस्थान में अपना खाता नहीं देख पा रहे हैं या आपको कोई समस्या आ रही है या फिर आप अपना खाता से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो आप इस के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क भी कर सकते हैं या फिर आप निचे दिए पते पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- राजसव मंडल राजस्थान,
- टोडरमल मार्ग,
- सिविल लाइंस,
- अजमेर
Rajasthan Apna Khata E Dharti related FAQ
राजस्थान अपना खाता भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है ।
Apna Khata Rajasthan पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं ।
अपने स्मार्टफोन के जरिए आप इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और भूमि की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।
ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिर नाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है |
जी हाँ इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|