Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: हमारे देश के केंद्र और राज्य सरकार दोनो द्वारा समय-समय पर देश के बेटियों के लिए कई तरह की योजनाए चलाई जाती है, जैसे बेटी पढाओ बेटी बचायो योजना आदि। बेटियो को प्रमुख्ता देने के लिए इसी क्रम में राजस्थान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान को शुरु किया है। राजस्थान राज्य सरकार ने बेटियो के जन्म और उनके अच्छे पालन के लिए प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के लिए इस राजस्थान राजश्री योजना को शुरु किया है।
इस योजना का लाभ राज्य सरकार राजस्थान के उन सभी बेटियो के देगा, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। इस सीएम राजश्री योजना के माध्यम से 2016 के बाद पैदा हुई सभी बेटियो को सरकार जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है और आपके भी घर निर्धारित तिथि के बाद किसी बेटी का जन्म हुआ है तो आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और स्टेट चेक के बारे में विस्तार से बतायेंगे। अगर आप इस राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा।
Table of Contents
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online 2024
देश के बेटियो के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की घोषणा की। इस योजना के माध्यम से राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करके उनके समाज में शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रयास है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 50,000 रुपए की आर्थिक मदद करती है। हमारे देश में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो बेटियो के जन्म को अच्छा नही मानते हैं और बेटियो को बोझ समझते हैं, इसलिए ही राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरु किया है ताकि राज्य में किसी भी बेटी को किसी परिवार में बोझ ना समझा जाए।
राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है, राजस्थान सरकार द्वारा मिलने वाले 50,000 रुपए की आर्थिक धनराशि को बच्ची के माता-पिता को या लाभार्थी को लाभार्थी को 6 किस्तों में प्रदान की जाता है। यह योजना एक नई दिशा में कदम बढ़ाएगी, जिससे समाज में बेटियों को समान अधिकार मिलेगा और लिंग भेद को समाप्त करने में सहायक होगी। इस अद्वितीय योजना के अंतर्गत, बालिकाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो उनके समृद्धि और समाज में सकारात्मक योगदान को बढ़ावा देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Form भरना होगा, जिसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan 2024 – Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
राज्य | राजस्थान |
किसने शुरु किया | राजस्थान राज्य सरकार |
कब शुरु हुआ | 01 जून, 2016 |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://evaluation.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में बालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले लिंग भेद को रोका जा सके। इसके अंतर्गत, बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहित करने के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे समाज में बेटियों के पैदा होने पर सकारात्मक सोच बना रहे। इसका उद्देश्य बेटियों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है, ताकि वे समाज में सशक्त और शिक्षित नागरिक बन सकें। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, और शिक्षा में सुधार करने के साथ ही, बेटियों के जन्म को लेकर जनमें सोच में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और लिंगानुपात में भी सुधार होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ के रूप में, राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य है कि वे समाज में शिक्षित और सशक्त बनें।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर ₹2500 प्राप्त होंगे और 1 साल का टीकाकरण होने पर ₹2500 मिलेंगे।
- अगर बेटी राजकीय विद्यालय की पहली क्लास में एडमिशन लेती है तो ₹4000 मिलेंगे और वह अगर राजकीय स्कूल की कक्षा 6 में एडमिशन लेती है तो ₹5000 मिलेंगे।
- बेटी जब राजकीय स्कूल की दसवीं क्लास में एडमिशन लेगी, तो ₹11000 मिलेंगे और राजकीय विद्यालय के 12वीं क्लास में जब वह एडमिशन लेगी, तो ₹25000 प्राप्त होंगे।
- इस प्रकार से योजना के अंतर्गत ₹50000 की रकम टोटल 6 किस्तों में बेटी को प्राप्त हो सकेगी।
- योजना की पहली दो किस्त उन सभी लड़कियों को मिलेगी, जिनकी पैदाइश किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल और जननी सुरक्षा योजना के साथ जो प्राइवेट हॉस्पिटल पंजीकृत है, उसमें हुई होगी।
- इस योजना के अंतर्गत, बालिकाओं को आर्थिक सहायता छह चरणों में प्रदान की जाएगी, जिसमें पहली किस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी।
- यह योजना 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए है और इससे उन्हें समाज में बेहतर सोच और समर्थन की प्राप्ति होगी।
- राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी और इसका संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और बालिकाओं के जन्म पर आर्थिक सहायता मिलने से समाज में सकारात्मक सोच विकसित होगी।
- इससे लड़कियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाएगी और समाज में बेटियों के प्रति दृष्टिकोण में सुधार होगा।
- यह योजना समाज में लड़कियों की स्थिति में सुधार लाने में सहायक होगी और उन्हें बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- बालिका का बाल आधार कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
- दो सांतनो संबंधित स्व घोषणा पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- माता -पिता के जीवित न होने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
- ममता कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
अगर आपके पास उपर दिए सभी जरुरी दस्तावेज मौजुद होंगे तभी आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेतु पात्रता
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही पात्र हो सकते हैं।
- इस योजना के लिए पात्र होने के लिए राज्य की सभी बालिकाएं वे हैं जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
- इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के माता-पिता के पास आधार या भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
- यदि किसी बेटी को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिल चुकी हैं और उसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके माता-पिता को अगर फिर से बेटी पैदा होती है, तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- बालिका का जन्म राज्य के राजकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ होना चाहिए।
- प्रथम और द्वितीय किस्त का लाभ उन बालिकाओं को होगा जिनका जन्म संस्थागत प्रसव में हुआ है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे मिलने वाले 50,000 रुपए की किस्तों का विवरण
किस्त का नाम | मिलने वाली धनराशि | कब मिलेगा (मिलने का समय) |
---|---|---|
पहली किस्त | 2500 रुपये | बालिका के जन्म पर |
दूसरी किस्त | 2500 रुपये | बालिका के पहले जन्मदिन पर सभी आवश्यक टीके लगवाने पर |
तीसरी किस्त | 4000 रुपये | किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश करने पर |
चौथी किस्त | 5000 रुपये | किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश करने पर |
पांचवी किस्त | 11000 रुपये | किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश करने पर |
छठी किस्त | 25000 रुपये | किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर |
Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Website क्या है?
इस योजना से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट को लेकर बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं लेकिन उन्हे सही अधिकारिक वेबसाइट नही मिल पाता है, मुख्यमंत्री राजश्री योजना तहत अधिकारिक वेबसाइट लांच कर दिया गया है, आप इस वेबसाइट पर जाकर इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन या फिर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Mukhyamantri Rajshri Yojana Application Form Download
अगर आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल या फिर किसी जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाकर भी एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
Mukhyamantri Rajshri Yojana मे आवेदन कैसे करें?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे सरकारी अस्पताल या फिर किसी जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।
- आप चाहे तो अपने तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर जिला परिषद या फिर ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं।
- इनमें से किसी भी सरकारी कार्यालय के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म में पुछे गए सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक सही-सही भरना है।
- सभी जानकारी को ठीक से दर्ज करने के बाद आपको इस योजना से सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेजो को संलग्न करना होगा।
- फॉर्म सम्बंधित सभी प्रक्रिया को पुर्ण करने के बाद आपको इस फॉर्म को उसी सरकारी दफ्तर में जमा करना होगा, जहा से आपने यह फॉर्म प्राप्त किया था।
- इसके बाद इस योजना से सम्बंधित विभाग आपके सभी संलग्न दस्तावेजो और फॉर्म में भरे जानकारी को चेक करेगा।
- अगर आपके द्वारा दर्ज सभी जानकारी और दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana Status कैसे चेक करे?
अगर आपने इस राजश्री योजना राजस्थान में आवेदन किया है और आपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं:-
- सबसे पहले आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- होमपेज पर आपको “राजश्री योजना राजस्थान” का विकल्प मिल जाएगा, आपको उसे क्लिक कर लेना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” का विकल्प मिल जाएगा, आपको उसे क्लिक कर लेना है।
- अब आपको अपना आवेदन संख्या यानि एप्लिकेशन रेफरेंस नम्बर को दर्ज करना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर मौजुद कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- अब आपको “व्यू स्टेटस” के बटन पर क्लिक कर लेना है, इतना करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि खुलकर आ जाएगा।
राजश्री योजना राजस्थान पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
अगर आपने राजश्री योजना में आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि अभी तक आपकी कितनी किस्ते आ चुकी है या फिर जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब आएगी, तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ चुके हैं।
- यहा आपको “राजश्री योजना राजस्थान” का विकल्प मिल जाएगा, आपको उसे क्लिक कर लेना है।
- अब आपके सामने एक लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा, आपको इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको राजश्री इनचार्ज पर क्लिक कर लेना है और पुछे गए जरुरी जानकारी दर्ज करना है।
- इसके बाद दिए हुए 3 डॉट्स पर क्लिक करके पेमेंट स्टेटस पर क्लिक कर लेना है।
- इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपना पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं।
सीएम राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर
इस लेख के माध्यम से हमने आपको राजस्थान की राजश्री योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। अब यहां हम आपको Mukhyamantri Rajshri Yojana Helpline Number 18001806127 प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप इसके बारे में सवाल पूछ सकें या अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकें।
Rajasthan CM Rajshri Yojana FAQs
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा, और स्वास्थ्य की सुरक्षा में लिंग भेद को कम करना है। इसके अंतर्गत, बेटियों के जन्म होने पर 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उपयोगी है।
दोस्तो राजश्री योजना राजस्थान राज्य में संचालित है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना लाभ राजस्थान राज्य के बालिकाओं को मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत बच्ची के जन्म से लेकर उसके 12वी पास होने तक सरकार द्वारा 50,000 रुपए की धनराशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का अधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लाभार्थियो को 6 किस्तो में दिया जाएगा, जिसकी पुरी जानकारी इस लेख में दी जाएगी।
यह भी पढे:- भू नक्शा राजस्थान कैसे चेक करे